ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद रिफंड के दौरान डॉक्टर से फ्रॉड
सामान लौटाने आए दो युवक ने उस समय न मांगकर बाद में मांगा कोड मनीष

भागलपुर, वरीय संवाददाता। एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से शापिंग करने के बाद रिफंड के दौरान डॉक्टर से फ्रॉड हुआ है। रेलवे अस्पताल कलकत्ता में तैनात भागलपुर के ईशाकचक थानाक्षेत्र निवासी डॉ. नौशीन शर्की से भागलपुर में ही फ्रॉड हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत भी की है। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने मेडिकल संबंधित कपड़े ऑर्डर किए थे जिसे वापस किया। सामान वापस लेने बाइक से दो युवक आए जिन्होंने उस समय कोई कोड नहीं मांगा। वापस जाने के बाद उसमें से एक युवक ने फोन कर कोड मांगा। इसपर डॉक्टर ने कहा कि सामने से क्यों नहीं कोड लिया तो डिलिवरी ब्वॉय ने कहा कि तब वहां नेटवर्क इश्यू था।
डाक्टर ने कोड दे दिया। इसके बाद उनका रिटर्न वाला पैसा उनके अकाउंट में न आकर किसी दूसरे के अकाउंट में चला गया। शिकायत करने पर वो बैंक का अकाउंट नंबर का अंतिम तीन अंक 329 किसी मनीष नाम से है। डॉक्टर ने बताया कि दो मोबाइल नंबर जिससे डिलीवरी ब्वॉय की उनसे बातचीत हुइ है वो साझा किया है। डाक्टर ने बताया कि उनका दूसरा सामान भी वापसी था जिसका पैसा उसी मनीष नाम के अकाउंट पर ही जाने कि बात ऑनलाइन कंपनी के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। उन्होंने प्रशासन से इसपर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।