Summer Camps in Government Colleges to Enhance Student Skills इटावा में छात्रों की प्रतिभा निखारे जाने की कवायद, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSummer Camps in Government Colleges to Enhance Student Skills

इटावा में छात्रों की प्रतिभा निखारे जाने की कवायद

Etawah-auraiya News - माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 21 सरकारी कॉलेजों में समर कैंप लगाने की योजना बनाई है। ये कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेंगे। छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी का मौका मिलेगा, जिसमें योग और साहित्यिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 19 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में छात्रों की प्रतिभा निखारे जाने की कवायद

माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा की अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभा को निखारने की तैयारी चल रही है। इसके लिए विद्यालयों में समर कैंप लगाए जाएंगे। जिले में जो 21 राजकीय कॉलेज है उन सभी में समर कैंप लगाए जा रहे हैं। यह समर कैंप 21 मई से शुरू हो जाएंगे जो 10 जून तक चलेंगे। विभागीय निर्देशों पर सभी राजकीय कॉलेजों में अनिवार्य रूप से समर कैंप लगाए जाने हैं। इसमें शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी रहेगी। शिक्षक इन्हे अन्य गतिविधियों के बारे में भी प्रशिक्षित करेंगे। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा विभिन्न क्षेत्रों में निखरी जाएगी।

इसमें यह समर कैंप बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। हालांकि राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की कुछ कमी है इसके बावजूद शिक्षा विभाग समर कैंप लगवाएगा और इसमें छात्र-छात्राओं की भागीदारी रहेगी। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि विद्यालयों में लगने वाले समर कैंप में उसे विद्यालय में पढ़ने वाले कम से कम 50 फीसदी छात्र-छात्राएं जरूर भागीदारी करें। समर कैंप लगाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है और दो दिन बाद ही 21 मई से इन समर कैंपों की शुरुआत कर दी जाएगी। पूरे वर्ष पढ़ाई में जुटे रहने वाले छात्र-छात्राओं को इन समर कैंपों में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिसका प्रयोग वे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कर सकेंगे और उन्हे अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर भी मिलेगा। इस कार्य में शिक्षक भी उनकी मदद करेंगे। प्रतिदन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। इनमें नियमित रुप से योग भी कराया जाएगा। इन समर कैंपों में साहित्यिक गतिविधियां कराई जाएंगी तथा एक शैक्षिक टूर का आयोजन भी किया जाएगा। एडेड व वित्तविहीन के लिए स्वैच्छिक है समर कैंप माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप लगाए जाएंगे। इसमें खास बात यह है कि सभी राजकीय कालेजों में यह कैंप लगाया जाना अनिवार्य है। इसलिए जिले के सभी 21 विद्यालयों में यह कैंप लगेंगे।इसके साथ ही जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जो एडेड विद्यालय है और जो वित्तविहीन विद्यालय है उनमें समर कैंप की व्यवस्था एच्छिक रखी गई है। यह विद्यालय प्रंबंधन पर निर्भर है कि वे समर कैंप का आयोजन करें। हालांकि कुछ एडेड व वित्तविहीन विद्यालयों में भी समर कैंप लगाए जाने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।