बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौत
Maharajganj News - कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहावास टोला फाहिमाबाद में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 29 वर्षीय लव कुश बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आया और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की...

कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहावास टोला फाहिमाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अपने कमरे में बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी लव कुश (29) के कमरे में रविवार की रात बल्ब खराब हो गया था। बताया जा रहा है कि रात के समय वह कमरे में बल्ब लगा रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया।
करंट की चपेट में आते ही वह झटके से जमीन पर गिरकर अचेति हो गया। कुछ देर बाद जब परिजन वहां कमरे में पहुंचे तो लवकुश अचेत पड़ा था। काफी देर तक उसे पानी का छींटा आदि मारकर जगाने की कोशिश की गई, लेकिन जब उसने कोई हरकत नहीं की तो घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। आनन-फानन में लवकुश को लोग पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन उसे देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर में मचा कोहराम, गांव में मातम: इलाहावास टोला फाहिमाबाद में लवकुश की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और घर में कोहराम मच गया है। जवान बेटे की मौत से पिता बेसुध हो गये हैं, जबकि उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अगल-बगल के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन परिजनों की हालत देख कोई ढांढस बंधाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई शाहनवाज खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।