Street Play Promotes Education and Values in Hasapura कलाकारों ने बच्चे को शिक्षा व संस्कार देने का दिया संदेश, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsStreet Play Promotes Education and Values in Hasapura

कलाकारों ने बच्चे को शिक्षा व संस्कार देने का दिया संदेश

फोटो-19 मई एयूआर 26 के लिए ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण के बैनर तले हसपुरा में सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कि

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 19 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
कलाकारों ने बच्चे को शिक्षा व संस्कार देने का दिया संदेश

बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण के बैनर तले हसपुरा में सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। हसपुरा छोटी फील्ड, चौराही रोड, अमझर शरीफ समेत दर्जनों जगहों पर कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से संदेश दिया कि बिना पढ़े मनुष्य का जीवन अंधकारमय है। छोटी फील्ड समीप पर नुक्कड़ से पूर्व शिक्षण संस्थान के निदेशक सीपी सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह व्यवस्थापक विजय कर्ण ने सभी कलाकारों को स्वागत व सम्मानित किया। टीम लीडर मो. फिरोज अहमद के साथ कलाकारों ने महतवर्ण भूमिका निभाया। नही रहेंगे भूल में, खुशबू है हर फूल, हर बच्चा स्कूल में।

मेरा बच्चा जाएगा पढ़ने जरूर स्कूल में.... जैसे गीत गाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। अपने बच्चों को शीघ्र नामांकन करने के लिए अभिभावकों से अपील की गई। कलाकारों ने अपने अभिनय से संदेश दिया कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हर माता पिता व परिवार का प्रथम दायित्व है। बच्चों को पढ़ाने में और अधिक रुचि लेने की जरूरत है। कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चे नन्हे पौधों के समान होते हैं जिसे शुरू से ही देखभाल करने की जरूरत होती है। जिस प्रकार एक माली छोटे-छोटे पौधे की देखभाल कर उसे बड़ा करता है, उसी प्रकार आप एक ऐसे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएं जहां बेहतरीन शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें काबिल बनाया जा सके। कलाकार रामदेव राम, दशरथ राम, सुषमा कुमारी, रवींद्र कुमार, रामेश्वरी प्रसाद, मो. तालिब, श्याम नारायण राम, मुमताज अहमद, ज्योति कुमारी आदि कलाकारों ने अभिनय किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।