India-Pakistan Military Conflict After Pahalgam Attack Key Insights from Foreign Secretary विदेश सचिव ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को जानकारी दी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia-Pakistan Military Conflict After Pahalgam Attack Key Insights from Foreign Secretary

विदेश सचिव ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को जानकारी दी

नई दिल्ली में, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को जानकारी दी। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बताया, जो भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
विदेश सचिव ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को जानकारी दी

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर सोमवार को एक संसदीय समिति को जानकारी दी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा की अपराजिता सारंगी एवं अरुण गोविल आदि ने भाग लिया। यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुई।

भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत हुए थे। मिसरी सोमवार और मंगलवार को 'भारत एवं पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति घटनाक्रम' पर संसदीय समिति को जानकारी देंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खिलाफ कड़ाई से निपटने के भारत के संकल्प के बारे में वैश्विक नेताओं को जानकारी देने के लिए सरकार ने 33 देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।