Water Crisis in Adhura PHED Supplies Tanker Water Amidst Scarcity अधौरा के 20 चापाकलों में से सिर्फ चार से मिल रहा पानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Crisis in Adhura PHED Supplies Tanker Water Amidst Scarcity

अधौरा के 20 चापाकलों में से सिर्फ चार से मिल रहा पानी

अधौरा में जल संकट गंभीर हो गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की है क्योंकि 20 चापाकलों में से केवल 4 चालू हैं। ग्रामीणों को पानी भरने के लिए कतार में खड़ा होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
अधौरा के 20 चापाकलों में से सिर्फ चार से मिल रहा पानी

अब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग टैंकर से उपलब्ध करा रहा है पानी वनवासी करने लगे हैं 24 घंटा में दो टैंकर पानी आपूर्ति करने की मांग (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में पीएचईडी की ओर गाड़े गए 20 चापाकलों में से सिर्फ चार ही चालू हैं। शेष 16 चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। ऐसे में पहाड़ व जंगल से घिरे अधौरा के लोग जल संकट का सामना करने लगे हैं। आमजनों को इस परेशानी से उबारने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी टैंकर से पानी पहुंचा रहे हैं, जहां से वनवासी बर्तन में पानी भरकर अपने घर ले जा रहे हैं।

वनवासियों के पास बहुत ज्यादा बर्तन भी नहीं है, जिसमें वह पानी का भंडार कर सकें। अधौरा के सरयू साह व अविलाख ठाकुर बताते हैं कि वह दुकान से गैलन खरीदकर पानी भरते हैं। एक गैलन में 15 लीटर पानी भरने की क्षमता रहती है। पीएचईडी द्वारा दोपहर में बस स्टैंड में पानी का टैंकर लाया जाता है। हमलोग अपने बर्तन को कतार में रखकर टैंकर आने का इंतजार करते हैं। जब टैंकर आता है, तब बारी-बारी से पानी भरते हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बच्चियों व थाने के स्टॉफ के लिए भी एक-एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन, इन दोनों जगहों से उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। अधौरा के रमजान मियां व बिल्लू मियां बताते हैं कि अधौरा के दोनों कुआं के सूख जाने व चापाकल बंद रहने से उन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पीएचईडी द्वारा आपूर्ति किया जाना वाला पानी पर्याप्त नहीं होता है। पानी के अभाव में वह कई दिनों तक स्नान भी नहीं कर पाते हैं। इससे इस गर्मी के मौसम में तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहती है। मन बेचैन हो जाता है। जिनके घरों में शादी-तिलक समारोह होना होता है, उन्हें पीएचईडी को शुल्क देकर पानी मंगाना पड़ रहा है। हालांकि पानी की कमी से होनेवाली परेशानी समझकर ही पीएचईडी टैंकर का पानी दे रहा है। अधौरा के दोनों कुआं भी सूख गए, चुआं आ रहा है काम प्रखंड मुख्यालय अधौरा में दो प्राचीन कुआं है। तपिश के कारण यह दोनों कुआं भी सूख गए। अधौरा प्रखंड कार्यालय के आसपास के सभी पांच चापाकल, बउरहवा बाबा मंदिर के पास, चटनिया टोला, मुख्यालय के दोनों चापाकल, एकडिहवा टोला का तीनों चापाकल, उरांव टोला में तीन में दो, अधौरा बस स्टैंड के दोनों चापाकल बंद हैं, जिससे पानी नहीं मिल रहा है। हालांकि पीएचईडी कार्यालय परिसर, मध्य विद्यालय परिसर, यादव टोला, उरांव टोला का एक-एक चापाकल चालू है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी बचाकर काम चला रहे हैं। टैंकर के पानी से स्नान करने, बर्तन व कपड़ा धोने का काम नहीं कर पाते हैं। इसके लिए चुआं से पानी लाना पड़ता है। हालांकि पानी के अभाव में दो-तीन तक स्नान नहीं कर पाते हैं। फोटो- 19 मई भभुआ- 1 कैप्शन- प्रखंड मुख्यालय अधौरा के बस स्टैंड के पास सोमवार को पीएचईडी के टैंकर से पानी भरते वनवासी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।