अज्ञात शव को पुलिस ने दफनाया
सहरसा-सुपौल रेलखंड के रकिया गांव के पास तीन दिन पूर्व ट्रेन से कटकर मरे अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 72 घंटे बाद पहचान न होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल रेलखंड के रकिया गांव के पास तीन दिन पूर्व ट्रेन से कटकर मरे अज्ञात युवक की लाश की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। 72 घंटे बाद तक लाश की पहचान नहीं होने के बाद बिहरा थाना पुलिस ने उसे दफना दिया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान के लिये पुलिस द्वारा प्रयास किया गया लेकिन लाश की पहचान नहीं हो सकी। लाश की पहचान नहीं होने के बाद उसे दफना दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
मालूम हो कि रकिया के पास तीन दिन पूर्व ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बिहरा थाना परिसर में लाश को पहचान के लिये रखा गया था लेकिन पहचान नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।