युवती व किशोरी के अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज
विभूतिपुर में अलग-अलग गांवों से एक 20 वर्षीय युवती और एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। 20 वर्षीय युवती बीए पार्ट टू की छात्रा है, जबकि 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण 17 मई की रात...

विभूतिपुर,। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से युवती और किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाने में स्थानीय थाने में दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गांव की 20 बर्षीय युवती के पिता ने विगत 15 मई की घटना बताते हुए कहा है कि उसकी पुत्री बीए पार्ट टू की छात्रा है। वह अपने घर से कोचिंग करने दलसिंहसराय आया-जाया करती थी। एक लड़के से फोन पर बातचीत करती थी। वहीं दूसरी ओर एक गांव निवासी 16 बर्षीय किशोरी के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 17 मई के रात्रि की घटना है।
इसमें उसने तीन नामजद और 4 अन्य थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।