Missing Woman from Bihar Village Remains Unfound for Four Months बिहरा से लापता महिला अबतक बरामद नहीं, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMissing Woman from Bihar Village Remains Unfound for Four Months

बिहरा से लापता महिला अबतक बरामद नहीं

बिहरा गांव से 24 जनवरी को लापता गीता देवी की चार माह बाद भी बरामदगी नहीं हो पाई है। परिवार के सदस्य परेशान हैं और पुलिस से सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं। गीता देवी अपने पति के पास खाना लेकर गई थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 20 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बिहरा से लापता महिला अबतक बरामद नहीं

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा गांव से लगभग चार माह पूर्व लापता महिला अबतक बरामद नहीं हुआ है। चार माह तक महिला की बरामदगी नहीं होने से परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बिहरा थाना पुलिस से महिला की सकुशल बरामदगी की मांग की है। बताया जाता है कि बिहरा गांव निवासी भरत कामत की पत्नी गीता देवी 24 जनवरी से ही लापता है जो अबतक बरामद नहीं हुआ है। घरवालों ने बताया कि वह घर से खाना लेकर बिहरा बाजार अपने पति के पास गया था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। पीड़ित परिवार द्वारा लापता होने के बाद बिहरा थाना में एक आवेदन देकर समुचित पहल की मांग की गई थी।

बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है लेकिन अबतक महिला बरामद नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।