ड्रोन से तलाशा गया गुलदार, चार पिंजरे लगाए
Bijnor News - चांदपुर के सब्दलपुर तेली गांव में गुलदार ने शमीना को निवाला बना दिया। वन विभाग ने चार पिंजरे और आठ ट्रैप कैमरे लगाए हैं। एसडीओ ज्ञान सिंह ने ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाय बताए और सुरक्षा की दिशा...

चांदपुर के गांव सब्दलपुर तेली में गुलदार द्वारा शमीना को निवाला बनाने के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगा दिए गए हैं और आठ ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम ने ड्रोन उड़ाकर गुलदार की तलाश की। एसडीओ ज्ञान सिंह ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम को दिशा निर्देश दिए। साथ ही गांव में जाकर ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाए बताए साथ ही वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान किया। चांदपुर के गांव सब्लदुपर तेली निवासी अनीस की पत्नी शमीना को गुलदार ने निवाला बना लिया है।
जंगल में शमीना का अधखाया शव परिजनों को मिला था। इससे पहले गुलदार ने गांव संसारपुर में कमलजीत सिंह को हमला कर मार दिया था। सोमवार को एसडीओ ज्ञान सिंह वन विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसडीओ ज्ञान सिंह ने गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में चार पिंजरे लगवाए साथ ही आठ ट्रैप कैमरे लगवा दिए हैं। गुलदार की तलाश में ड्रोन उड़ाया गया। गुलदार के पगमार्क देखे गए। एसडीओ ज्ञान सिंह ने गांव में जाकर परिजनों से मुलाकात की और ग्रामीणों को गुलदार से बचाव के तरीके बताए। ग्रामीणों को वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान किया। एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाई जाएंगी। गुलदार को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है। 24 घंटे तीनों टीम कैम्प करेंगी। ड्रोन से लगातार निगरानी होगी। गांव में भय का माहौल, गुलदार के आतंक से डरे ग्रामीण गुलदार द्वारा शमीना को निवाला बनाने के बाद गांव के लोग डरे हैं। गांव में भय का माहौल है। सब्दलपुर तेली गांव ही नहीं आसपास के गांवों में भी गुलदार का भय है। लोग खेतों पर जाते हुए डर रहे हैं। कुछ लोग तो समूह बनाकर खेतों पर चारा लेने गए। आसपास के दर्जनों गांवों में गुलदार का आतंक है। गांव के लोग गुलदार को लेकर तरह तरह की बात कर रहे हैं। गांव की चौपालों पर गुलदार के अलावा दूसरा किसी का भी जिक्र नहीं है। वर्जन.. गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे और आठ ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। तीनों टीम गांव से लेकर जंगल तक 24 घंटे कैंप करेंगी। गांव के लोगों को गुलदार के हमले से बचाव का तरीका बताएंगी। ग्रामीणों से वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। ग्रामीणों से कहा गया है कि अकेले खेतों पर न जाएं। - ज्ञान सिंह, एसडीओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।