मरम्मत के चलते मेडिकल कॉलेज की शिफ्ट हुई ओपीडी
Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की ओपीडी मरम्मत के कारण शिफ्ट कर दी गई है। मरीजों को नई अस्थायी ओपीडी की जानकारी नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली कटने से गर्मी में चिकित्सक और मरीज...

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल की ओपीडी मरम्मत के चलते शिफ्ट कर दिया गया है। ओपेक अस्पातल में अभी तक ग्राउंडफ्लोर पर विभागवार प्रमुख ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। अस्पताल में मरम्मत के चलते मेडिसिन, सर्जरी, आई, चेस्ट और आर्थो विभाग की ओपीडी को शिफ्ट कर दिया है। प्राचार्य मनोज कुमार ने मरम्मत के चलते विभागवार आस्थायी ओपीडी के संचालन के लिए जगह निर्धारित कर दिया है। प्राचार्य की ओर से जारी आदेश में बताया विभाग में आस्थायी ओपीडी के संचालन के एमआरआई भवन में मेडिसिन, नेत्र और चेस्ट और पुरानी इंमरजेसी में आर्थो और सर्जरी की आस्थयी ओपीडी का संचालन शुरू हो गया।
ओपेक अस्तपाल में सोमवार को अलग नजारा दिखा। सोमवार को विभागवार ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीज ओपीडी रूम में ताला देखकर भौचक रह गए। काफी देर तक चिकित्सक कक्ष नहीं खुलने से मरीज परेशान दिखे। काफी पूछताछ के बाद मरीजों को ओपीडी शिफ्ट होने की जानकारी मिली। मरीजों को आस्थायी ओपीडी खोजने में काफी मक्श्कत करनी पड़ी। सर्जरी विभाग में इलाज के आए सुरेश ने बताया ओपीडी के बाहर कोई सूचना नहीं चस्पा होने से काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। काफी पूछताछ के बाद ओपीडी में चिकित्सक से परामर्श मिला। इस बाबत पर सीएमएस ने बताया एक माह से अधिक मरम्मत कार्य चलने की संभावना है। मरीजों को आस्थायी ओपीडी शिफ्ट होने से विभागवार ढूढने में मरीजों को परेशानी हो रही है। --- बिजली कटने से गर्मी में जूझते रहे चिकित्सक व मरीज मेडिकल कॉलेज में ओपीडी मरम्मत के कारण विभागवार ओपीडी शिफ्ट कर दिया है। भवन में बिजली कटने के समय गर्मी से चिकित्सक और मरीज परेशान दिखे। चिकित्सक ने बताया भवन में जनरेटर कनेक्शन नहीं होने से इलाज के मरीजों को परामर्श देने में काफी समस्या हो रही है। बताया मौसम के बदलाव होने से मेडिसिन विभाग में मरीजों की लंबी कतार ओपीडी के बाहर लगी रही। करीब दो घंटे से बिजली कटने से चिकित्सक से लेकर मरीज गर्मी से बेहाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।