कर्मचारी ने व्यापारी के उड़ाए 15 लाख, रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के मोहल्ला थरवरनगंज स्थित शाहू गारमेंटस की मालिक कंचन साहू ने अपने मुख्य एकाउंटेंट अनुराग गुप्ता पर 15 लाख रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर...

लखीमपुर। शहर के मोहल्ला थरवरनगंज स्थित शाहू गारमेंटस की मालिक कंचन साहू ने अपने मुख्य एकाउंटेंट पर 15 लाख रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी फर्म पर गुड़ मंडी निवासी अनुराग गुप्ता मुख्य अकाउंटेंट थे। काफी समय पूर्व से फर्म में बिक्री किए गए सामान की कीमत व प्राप्त किए गए रुपयों में अंतर आता था। इसकी शिकायत पर अनुराग ने जल्दी सभी लेन-देन का हिसाब सही हो जाने का आश्वासन देते रहे।
आरोप है कि एक साल से बिक्री किए गए कपड़ों के बिलों में हेर-फेर व कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर करीब 15 लाख का नुकसान पहुंचाया है। तहरीर में यह भी बताया कि तीन साल पहले अनुराग ने पांच लाख रुपया उधार लिए थे। उधार लिया पैसा मांगने पर गाली गलौज करते हुए उनके पति के साथ मारपीट भी की है। आशंका जताई है कि इस मामले में अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।