Attack on SP District President s Supporter Car During Wedding Event in Kannauj सपा जिलाध्यक्ष के साथ जा रहे समर्थक पर हमला, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAttack on SP District President s Supporter Car During Wedding Event in Kannauj

सपा जिलाध्यक्ष के साथ जा रहे समर्थक पर हमला

Kannauj News - कन्नौज l शादी समारोह में शामिल होने जा रहे सपा जिलाध्यक्ष के काफिले में गांव में एक कार्यकर्ता के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके स

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 20 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सपा जिलाध्यक्ष के साथ जा रहे समर्थक पर हमला

कन्नौज l शादी समारोह में शामिल होने जा रहे सपा जिलाध्यक्ष के काफिले में शामिल समर्थक की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान समर्थक की गाड़ी पर पथराव भी हुआ जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए l इसपर जिलाध्यक्ष ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं हमले की जानकारी पर सपा समर्थक कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार की रात करीब 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान सदर कोतवाली के जलालपुर सरवन गांव में एक कार्यकर्ता के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ खुरदैया गांव निवासी समर्थक टिंकू पाल व कुछ और लोग भी कारों से साथ ही जा रहे थे।

अभी यह लोग गाजियाबाद ग्रीनफील्ड हाईवे पर जलालपुर सरवन गांव के पास ही पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने टिंकू पाल की कार पर हमला बोल रहा l आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले के चलते चालक ने कार रोकी तो हमलावरों टिंकू पाल के साथ मारपीट कर दी। मामले की सूचना सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी l हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची हमलावर फरार हो गए। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि इससे पहले भी आरोपित टिंकू पाल पर हमला कर चुके हैं। इस मामले में कठोर कार्रवाई न हुई तो सपा धरना प्रदर्शन करेगी। वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है l मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।