Road Cut in Bhabhua-Belawn Path Causes Trouble for 20 000 Residents in Kaimur and Rohtas Districts झाली के पास 20 फुट चौड़ी व 15 फुट लंबी कट गई सड़क, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRoad Cut in Bhabhua-Belawn Path Causes Trouble for 20 000 Residents in Kaimur and Rohtas Districts

झाली के पास 20 फुट चौड़ी व 15 फुट लंबी कट गई सड़क

भभुआ-बेलांव पथ में झाली के पास सड़क कट गई है, जिससे 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण न होने के कारण जलजमाव और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। वाहन चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
झाली के पास 20 फुट चौड़ी व 15 फुट लंबी कट गई सड़क

कैमूर व रोहतास जिले के लोगों का होता है आवागमन, 20 हजार आबादी प्रभावित जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से वाहनों के परिचालन में दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ-बेलांव पथ में झाली के पास सड़क कट गई है। अब उसमें लंबा-चौड़ा गड्ढा बन गया है। इससे वाहन दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। फिर भी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। यह सड़क रोहतास व कैमूर जिले के भभुआ, रामपुर, चेनारी प्रखंड के अलावा दुर्गावती जलाशय परियोजना को जोड़ती है, जहां पर्यटकों का रोजाना आना-जाना होता है। वन विभाग व परियोजना के अधिकारी भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं।

ग्रामीणों जुनैद अंसारी व भोला पासवान ने बताया कि इस पथ के किसी ओर नाली का निर्माण नहीं किया गया है। घरों से निकलनेवाला गंदा पानी सड़क पर बहता है। जलजमाव के बीच भारी वाहनों का परिचालन होने के कारण सड़क में करीब 20 फुट चौड़ा व 15-16 फुट लंबा कटाव हो गया है। बड़े वाहन बस, ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर व अन्य वाहन तो खतरा झेलते हुए पार कर जा रहे हैं, पर बाइक चालकों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि झाली के पास गिरकर हर रोज वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। अंजान चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लग्न के इस मौसम में रात में वाहनों से यात्रा करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण झाली के धर्मराज सिंह व सुग्रीम सिंह ने बताया कि इस पथ से रामपुर प्रखंड के बहेरी, झाली, नौहट्टा, पानापुर, सबार, पांडेयपुर, चनकी, बरली, बेलांव आदि के अलावा भभुआ व चेनारी प्रखंड के भी विभिन्न गांवों के लोग यात्रा करते हैं। सड़क के कटाव से 20 हजार से भी ज्यादा आबादी प्रभावित हो रही है। चंद दिनों में खरीफ फसल की खेती शुरू होगी। किसानों को खेत पर खाद-बीज आदि चीजें ले जाने में दिक्कत होगी। इस समस्या का स्थाई निदान तभी हो सकता है जब सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण होगा। जिस जगह पर सड़क कटी है, उसकी मरम्मत कराना भी जरूरी है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं हो। फोटो- 19 मई भभुआ- 2 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के भभुआ-बेलांव पथ में झाली गांव के पास कटी सड़क के बीच सोमवार को दिखता जलजमाव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।