Heavy Rain Transforms Roads into Ponds in Madhubani Causing Commute Chaos झमाझम बारिश से मधुबनी की सड़कों पर जलजमाव, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsHeavy Rain Transforms Roads into Ponds in Madhubani Causing Commute Chaos

झमाझम बारिश से मधुबनी की सड़कों पर जलजमाव

सोमवार की सुबह हुई भारी बारिश ने मधुबनी प्रखंड की कई सड़कों को झील में बदल दिया है। तमकुहा से खलवापट्टी जाने वाली सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है, जिससे लोग सड़क पर नहीं निकल पा रहे हैं। दुकानदारों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश से मधुबनी की सड़कों पर जलजमाव

मधुबनी, एक प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने मधुबनी प्रखंड की कई महत्वपूर्ण सड़के झील में तब्दील हो गई है, तो कई सड़के कीचड़ में तब्दील हो गयी है। लोगों को सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार तमकुहा से खलवापट्टी जाने वाली सड़क पर करीब दो फीट पानी बह रहा है। लोग सड़क पर नहीं निकल पा रहे हैं। वही हाल बासी चौक का भी हुआ है। वही दहवा गांव में हुआ है। गांव में सभी सड़के कीचड़ में तब्दील हो गया है। जो पहली ही बारिश से विकास का पोल खोल दिया है। तमकुहा में सड़क पर करीब दो फीट पानी लग गया है।

सड़क के दोनों तरफ दुकान हैं। पानी लग जाने से कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाता है। जिससे रोजी रोटी की दिक्कत हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि, इस सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता हैं। इसके लिए कितनी बार, अधिकारी, जन प्रतिनिधियों से शिकायत किया जा चुका हैं। परंतु कोई ध्यान नहीं देता है। सड़को पर जलजमाव के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग कीचड़ वाला पानी हेलकर आ-जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।