Swachh Bharat Mission Aims for 18 253 Toilets in Lakhimpur by 2025-26 Amidst 34 000 Pending Applications शौचालय निर्माण को 18 हजार का लक्ष्य, 34 हजार आवेदन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSwachh Bharat Mission Aims for 18 253 Toilets in Lakhimpur by 2025-26 Amidst 34 000 Pending Applications

शौचालय निर्माण को 18 हजार का लक्ष्य, 34 हजार आवेदन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2025-26 तक 18253 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य है। वर्तमान में 34,892 आवेदन लंबित हैं, जिनमें से 24,515 का सत्यापन हो चुका है। 14,799 लाभार्थी पात्र पाए गए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 20 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
शौचालय निर्माण को 18 हजार का लक्ष्य, 34 हजार आवेदन

लखीमपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन ने जिले को 18253 का लक्ष्य दिया है। वहीं विभाग में लंबित पड़े आवेदनों की अगर बात की जाए तो 34 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित हैं। विभाग आवेदकों का सत्यापन करा रहा है। सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए दो किस्तों में 12 हजार की धनराशि दी जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए शासन ने लक्ष्य आवंटित किया है। 18253 शौचालय बनवाने के लिए लक्ष्य मिला है।

वहीं जिले में अब तक आए आवेदनों की अगर बात की जाए तो शौचालय बनवाने के लिए 34, 892 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदकों का सत्यापन चल रहा है। डीपीआरओ के मुताबिक आवेदकों में से 24, 515 लाभार्थियों का सत्यापन विभाग करा चुका है। सत्यापन में 14 हजार 799 लाभार्थी पात्र मिले हैं वहीं 9716 अपात्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि अपात्रों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। बाकी का सत्यापन चल रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए दो किस्तों में छह-छह हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सचिवों व एडीओ पंचायत के निर्देश दिए हैं कि तीन दिन में सत्यापन पूरा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।