Electric Poles Hindering Road Expansion in Lakhimpur DM Issues Ultimatum शहर की सड़कों से खंभे हटाने को 28 तक का अल्टीमेटम, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElectric Poles Hindering Road Expansion in Lakhimpur DM Issues Ultimatum

शहर की सड़कों से खंभे हटाने को 28 तक का अल्टीमेटम

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली के खंभे बड़ी बाधा बने हुए हैं। मेला मैदान रोड का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन खंभे हटाए नहीं गए हैं जिससे जाम और हादसे हो रहे हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 20 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
शहर की सड़कों से खंभे हटाने को 28 तक का अल्टीमेटम

लखीमपुर। शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण में बिजली के खंभे रोड़ा बने हैं। हालात यह हैं कि मेला मैदान रोड चौड़ीकरण का काम कर दिया गया लेकिन खंभे व ट्रासंफार्मर न हटाने से यह खंभे अब बीच सड़क पर दिख रहे हैं। इन खंभों की वजह से अक्सर जाम लगाता रहता है। वहीं हादसे भी होते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोल शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग को काफी पहले बजट दे चुके हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने बिजली विभाग को 28 मई तक पोल शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया है।

शहर के एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। वहीं राजापुर चौराहा से डानबास्को नहर पुलिया तक रोड फोरलेन बननी है। इसमें एलआरपी से इन्दिरा पार्क तक रोड चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार ने जितनी रोड खाली मिली उसको बना दिया। बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर न हटने से काम अधूरा पड़ा है। इसी तरह से राजापुर चौराहा से डानबास्को नहर पुलिया तक रोड फोरलेन बननी है। बिजली के खंभे यहां भी रोड निर्माण में रोड़ा बने हैं। जबकि पोल शिफ्ट करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग बिजली विभाग को बजट दे चुका है। इसके बाद भी खंभे नहीं हटाए गए। समीक्षा के दौरान डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को 28मई तक पोल शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया है। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।