ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखा नृत्य
Badaun News - श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में कक्षा 3 और 4 के छात्रों ने उत्साह से नृत्य सीखा। शिक्षिकाओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य सिखाया। छात्रों ने सुंदर प्रदर्शन...

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में नृत्य की कक्षा में कक्षा तीन, कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही जोश व उत्साह से नृत्य सीखा। शिक्षिका मेघा, सिम्मी एवं कृति ने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, सेम टाइम सेम जगह,आज ब्लू है पानी पानी एवं घर मोरे परदेसिया पर नृत्य सिखाया। साक्षी, रूही ,विकांत, प्रियल, रिया ,माधव, काव्या, शैली ,सृष्टि ,इन्दू ,अगम्य, सानवी, रोनक, नयासा, डोली, दीक्षा, अंशिका, प्रतीक, पावनी, सपना ,आदर्श ,अनिका ,आर्यन ,एवम भव्या आदि ने सुंदर ढंग से नृत्य का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने कहा कि सदा से ही संगीत कला व नृत्य मे रूचि हर मनुष्य की पहली पसंद होती है।
एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा, पूनम कश्यप, गुंजन,चेतना,नीलम, श्वेता रोमा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।