DM Arvind Kumar Verma Holds District Level Review Meeting Issues Show Cause Notice समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने पर शो काॅज किया, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDM Arvind Kumar Verma Holds District Level Review Meeting Issues Show Cause Notice

समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने पर शो काॅज किया

मधुबनी में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कल्याण और मत्स्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जताई गई। उन्होंने सेवांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने पर शो काॅज किया

मधुबनी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। बैठक में जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम चार-पांच मामलों की सुनवाई करें। सेवांत लाभ की समीक्षा के क्रम में समय से सेवांत लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रिटायर होने वाले कर्मियों से छह माह पूर्व से ही उनके सेवांत लाभ से संबधित भुगतान के लिए प्रस्ताव सक्षम प्राधिकार को भेजें, ताकि सेवा निवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी प्रकार के सेवांत लाभों को दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही के मामले में संचालन पदाधिकारी निर्धारित अवधि के अंदर अपनी रिपोर्ट दें। कर्मियों के लॉगबुक की समीक्षा के क्रम में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नही करने वाले सहायकों पर करवाई करें। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,प्रभारी एडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, एनडीसी मयंक सिंह, एसडीसी शशि कुमार,निशांत कुमार डीआरडीए निदेशक,जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण,जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।