DRI Raids Jeweler s House in Betia Amid Gold Smuggling Investigation जेवर व्यवसायी के घर पर डीआरआई का छापा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDRI Raids Jeweler s House in Betia Amid Gold Smuggling Investigation

जेवर व्यवसायी के घर पर डीआरआई का छापा

बेतिया में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक जेवर व्यवसायी के घर पर छापा मारा। अधिकारियों ने छह घंटे तक जांच की और व्यवसायी के सोना-चांदी के कारोबार से संबंधित कागजात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
जेवर व्यवसायी के घर पर डीआरआई का छापा

बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा के द्वारदेवी मंदिर के पास स्थित जेवर व्यवसायी के घर पर सोमवार सुबह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने छापा मारा। अधिकारियों ने जेवर व्यवसायी के घर से सौ मीटर दूर ही वाहनों को खड़ा कर दिय। इसके बाद नाटकीय ढंग से उसके घर में घुसे। इसके बाद परिचय दिया तो सबके होश उड़ गये। छह घंटे तक अधिकारियों ने घर पर जांच की। बता दें कि व्यवसायी के लालबाजार के हजारीमल धर्मशाला स्थित दुकान पर सप्ताहभर पहले डीआरआई ने छापेमारी की थी। वहां से कागजात आदि ले गये थे। आशंका जताई जताई जा रही है कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा के बीच 10 दिन पूर्व संपर्क क्रांति से 18 लाख का सोना जब्त किया गया था।

इसके तार जिले से जुड़े हैं। इसी मामले में डीआरआर बार-बार दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे डीआरआई के अधिकारी चार वाहनों उत्तरवारी पोखरा पहुंचे। इसमें दो वाहन यूपी व दो बिहार के थे। जेवर व्यवसायी के घर से सौ मीटर दूरी पर गाड़ियों को खड़ी कर दी। यहां से छह अधिकारियों की टीम नाटकीय ढंग से जेवर व्यवसायी के आवासीय परिसर में प्रवेश कर गयी। अंदर जाकर परिचय दिया। तब घर के लोगों की धड़कनें बढ़ गई। इसके बाद अधिकारियों ने सोना-चांदी के कारोबार के बारे में पूछताछ शुरू की। कारोबार से संबंधित कागजात की कुंडली खंगालने लगी। पूछताछ और जांच का सिलसिला छह घंटे तक चला। छापेमारी के दौरान किसी को अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई की टीम में बिहार व यूपी के अधिकारी शामिल थे। इसमें बीते सप्ताह जेवर दुकान में छापेमारी करने वाले अधिकारी शामिल नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।