Youth Democracy in Action Student Elections Held at Halasi School लोकतंत्र का उत्सव, बाल संसद निर्वाचन संपन्न, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsYouth Democracy in Action Student Elections Held at Halasi School

लोकतंत्र का उत्सव, बाल संसद निर्वाचन संपन्न

लोकतंत्र का उत्सव, बाल संसद निर्वाचन संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
लोकतंत्र का उत्सव, बाल संसद निर्वाचन संपन्न

हलसी, एक संवाददाता। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उवि हलसी में सोमवार को युवा लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप देखने को मिला। विद्यालय में बाल संसद के गठन के लिए विभिन्न पदों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस निर्वाचन प्रक्रिया ने युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों और चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने बताया कि बाल संसद निर्वाचन के लिए कुल सात पदों पर नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें से जल संसाधन एवं संरक्षण मंत्री का पद निर्विरोध निर्वाचित हुआ, जो इस पद की महत्ता और सर्वसम्मति को दर्शाता है।

शेष छह महत्वपूर्ण पदों - प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विज्ञान व पर्यावरण मंत्री, एवं सफाई व स्वच्छता मंत्री - के लिए मतदान हुआ। मतदान के दौरान छात्रों ने अनुशासित तरीके से अपनी मताधिकार का प्रयोग किया, जो भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों के रूप में उनकी परिपक्वता को दर्शाता है। सुरक्षा व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी, जिन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के स्काउट गाइड के सदस्यों ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री पद के लिए छह उम्मीदवारों अमन कुमार, ईशा कुमारी, केशव कुमार, खुशी कुमारी, पीयूष कुमार और चुलबुल कुमारी ने दावेदारी पेश की। वहीं उप प्रधानमंत्री पद के लिए पांच उम्मीदवार करीना कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी, विश्वजीत कुमार और सौरभ कुमार चुनाव मैदान में थे। शिक्षा मंत्री के पद के लिए पांच छात्रों राखी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, रितिका कुमारी, सोनाली कुमारी और सौरभ कुमार के बीच मुकाबला हुआ। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी सुधीर कुमार और प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के मतदान पदाधिकारी रंजय पांडे एवं बालेश्वर महतो का योगदान रहा। मंगलवार को होने वाली मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। बुधवार को विद्यालय में नवनिर्वाचित बाल संसद के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।