Protest in Dhanbad for Inclusion of Bengali Language in Curriculum पाठ्यक्रम में बांग्ला किताबों व भाषा की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtest in Dhanbad for Inclusion of Bengali Language in Curriculum

पाठ्यक्रम में बांग्ला किताबों व भाषा की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं

धनबाद में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बांग्ला किताबों और भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
पाठ्यक्रम में बांग्ला किताबों व भाषा की उपेक्षा स्वीकार्य नहीं

धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की धनबाद नगर कमेटी ने मंगलवार को रणधीर बर्मा चौक पर धरना देकर विरोध सभा की। सभा में सिलचर के भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा वर्तमान सरकार की ओर से बच्चों के पाठ्यक्रम में बांग्ला किताबों एवं बांग्ला भाषा को शामिल नहीं करने की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बने विश्वविद्यालय के नाम में किया गया परिवर्तन बंगालियों का अपमान है, जिसे बंगाली कभी स्वीकार नहीं करेंगे। निर्णय लिया गया कि यदि सरकार मांगें नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना में बेंगू ठाकुर, धनबाद नगर के अध्यक्ष सुजीत रंजन, धनबाद नगर के सचिव पार्थसारथी दत्ता, राज्य उपसभापति भवानी बंद्योपाध्याय, गोविंद ठाकुर, अशोक कुमार दास, नारायणचंद्र पाल, श्यामल रॉय, समीर सरकार, अशोक कुमार पाल, शिबू चक्रवर्ती, समीरन सरकार, विकास, सुमन चक्रवर्ती, मुकुल कुमार, दीपक चौधरी, जामिनी पाल, अनिल चंद्र कुंभकार, मुकुल गोस्वामी, प्रणब कुमार देव, शांतनु चौधरी, उज्ज्वल बनर्जी, पी भट्टाचार्य, शिवनाथ महतो, श्रेयसी बनर्जी और रंग नायिका मंडल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।