National Filariasis Elimination Program 35 Children Test Positive in Chitrakoot चित्रकूट के 32 गांवों में 1232 बच्चों की फाइलेरिया जांच में 35 पॉजिटिव, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsNational Filariasis Elimination Program 35 Children Test Positive in Chitrakoot

चित्रकूट के 32 गांवों में 1232 बच्चों की फाइलेरिया जांच में 35 पॉजिटिव

Chitrakoot News - चित्रकूट में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 35 बच्चों को फाइलेरिया पॉजिटिव पाया गया है। यह अभियान 12 मई से चल रहा है और अब तक 1232 बच्चों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 20 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट के 32 गांवों में 1232 बच्चों की फाइलेरिया जांच में 35 पॉजिटिव

चित्रकूट, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सीएचसी शिवरामपुर, पहाडी, मानिकपुर के अलावा अर्बन क्षेत्र में टॉस गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जांचें कर रही है। अब तक 35 बच्चों को फाइलेरिया पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी सीएमओ डा संतोष कुमार ने बताया कि यह अभियान पिछले 12 मई से चल रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर से चयनित ग्रामों में छह से सात वर्ष के बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया एंटीजन किट से जांच की जा रही है। नोडल अधिकारी डा जीआर रतमेले ने बताया कि गतिविधि के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक ब्लाक स्तर पर चार सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है।

यह टीमें लगातार चयनित गांवों में जांचें कर रही है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि अब तक समस्त ब्लाक क्षेत्रों के 32 ग्रामों में 1232 बच्चों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 35 बच्चे फाइलेरिया पॉजिटिव पाए गए है। जांच में मिले पॉजिटिव बच्चों को त्वरित उपचार दिया जा रहा है। गतिविधि के प्रभावी कियान्वयन व गुणवत्ता सुधार के लिए सहयोगी संस्था डब्लूएचओ, पाथ के अलावा जनपद व ब्लाक स्तर में तैनात नोडल अधिकारी रोजाना मॉनिटरिंग भी कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।