उत्तराखंड में मई महीने में भी जमकर बरसेंगे मेघ, उत्तरकाशी-चमोली समेत 5 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि पर अलर्ट
हरिद्वार और यूएसनगर में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार के लिए कोई चेतावनी नहीं है। लेकिन, गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से 20 मई से पांच जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी, आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि के साथ 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हरिद्वार और यूएसनगर में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार के लिए कोई चेतावनी नहीं है। लेकिन, गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
नैनीताल में बादलों के साथ खिली धूप
नैनीताल में मंगलवार को सुबह से ही धूप खिली हुई है साथ ही हल्के बादल भी छाए हुए है। बादल छाने के बावजूद भी दोपहर में धूप के चलते गर्मी महसूस हो रही है वहीं सुबह शाम मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
भारी बरसात के बाद बदरीनाथ हाईवे बंद-कैलासा यात्रा भी रोकी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। चमोली में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है, जिससे जगह-जगह यात्री फंस गए। दूसरी ओर, पिथौरागढ़ में भी भूस्खन की वजह से हाईवे बंद हो गया है, जिससे कैलास यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से बंद हाईवे को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
देहरादून में अधिकतम पारा 37 डिग्री तक पहुंचा
देहरादून में सोमवार सुबह के वक्त बादल छाए और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक दर्ज किया गया। पंतनगर में 36.2, मुक्तेश्वर में 24, नई टिहरी में 25.8 और मसूरी में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
पिथौरागढ़ब में बारिश ने सिस्टम की पोल खोली
पिथौरागढ़ में मॉनूसन की दस्तक से पहले हो रही बारिश ने सिस्टम की पोल खोलने का काम किया है। जिला मुख्यालय से लेकर बेरीनाग तक बीते रोज हुई बारिश के पानी ने जन जीवन प्रभावित किया है। कहीं नाली चौक होने से रास्ते नाले में तब्दील हो गए तो कहीं बारिश का पानी दुकानों और लोगों के आवासीय मकानों में घुस गया।
आमजन का कहना है कि अभी तो मानसून की बारिश शुरू भी नहीं हुई है, इन हालातों में आगामी मानसून काल किस तरह गुजरेगा। जिला मुख्यालय में बारिश के पानी के निस्तारण को छोटी-छोटी नालियां हैं, लेकिन कई जगह नालियां चौक हो जाने के बाद पानी सड़क, गलियों में जमा हो जाता है। सबसे अधिक दिक्कत नगर निगम कार्यालय के समीप, पुराना बाजार वार्ड, दौला, रई आदि क्षेत्रों में है।
निवर्तमान सभासद भावना नगरकोटी बताती हैं कि दौला क्षेत्र में मानसून काल के दौरान जलभराव की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। लगातार बारिश होने पर घरों में तक पानी घुस जाता है। रई की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। पुराना बाजार वार्ड के शिवालया मंदिर के समीप बीते देर शाम कुछ दुकानों में पानी घुस गया। इससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।