आंधी- तूफान और बारिश से विश्रामपुर पंचायत में कई घर हुए क्षतिग्रस्त
खलारी में मंगलवार को तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ। विश्रामपुर पंचायत में दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ को हटाया और स्थिति...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी- तूफान और बारिश के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। तेज बारिश और तुफान के कारण विश्रामपुर पंचायत के दुर्गा महली की दुकान का शीट टूटा गया, वहीं बड़कीटांड निवासी बलराम गंझु का खपड़ैल घर क्षतिग्रस्त हो गया है। शांति देवी के घर पर पेड़ गिर गया है,जिससे घर के सीट टूट गए और कई समान क्षतिग्रस्त हो गया है। झरी गंझु के एस्बेस्टस सीट टूट गया है। इसके अलावा गाय शेड भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। करकट्टा मैनेजर बंगला सड़क पर एक पेड़ गिर जाने से भी घटों तक आवागमन बाधित रहा।
बाद में ग्रामीणों के द्वारा पेड़ को काटकर हटाया गया तब जाकर आवागमन चालू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।