मुरादाबाद में 50 से अधिक गोदामों में आग से कई घर भी चपेट में आए, खाली कराया गया इलाका
मुरादाबाद में पुराने कपड़ों के 50 से अधिक गोदामों में भीषण आग गई गई। आग ने आसपास के कई मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब दस घंटे बाद मंगलवार की सुबह आग बुझाई जा सकी। इस दौरान काफी मकानों को खाली करा लिया गया।

मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव रानी नागल में कपड़ों के पुराने गोदाम में भीषण आग लग गई है। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने 50 से अधिक गोदामों को चपेट में ले लिया। कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर करीब दो घंटे बाद दकमल की गाड़ियां पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर जुटी रही। आग लगने की सूचना पर एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार, एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना, सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह, एसएचओ भोजपुर, एसएचओ भगतपुर, एसएचओ डिलारी टीमों के साथ गांव पहुंच गए। एहतियात के तौर पर गोदाम के आसपास के 60 से अधिक मकानों को खाली करा दिया गया।
बताया जाता है कि थाना भोजपुर के गांव रानी नागल में बड़े पैमाने पर लोग पुराने कपड़ों से दरी आदि बनाने का काम करते हैं। इसके लिए करीब सौ लोगों ने गोदाम बना रखा है। इन्हीं में से एक गोदाम में सोमवार शाम करीब सात बजे आग सुलगी। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। लोग बाल्टी में ही पानी भर-भरकर आग पर डाल कर उसे बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन विकराल आग के आगे उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ। देखते ही देखते एक के बाद एक 50 से अधिक गोदाम आग की चपेट में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे।
ग्रामीणों की माने तो सूचना मिलने पर करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका था। मुरादाबाद के कटघर और हैलेट रोड पुायर स्टेशन से पहुंचे दमकल के वाहनों से आग नहीं काबू हुई तो बिलारी, कांठ ओर रामपुर के टांडा से दो-दो गाड़ियां बुलाई गई। बाद में अमरोहा और रामपुर से भी दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई। देर रात तक दमकल की गाड़ियों से पानी भर-भरकर फायर फाइटर्स आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि गांव निवासी इस्लाम, नामेअली, मोहम्मद रफी, इमरान, असीम, अजीम, रईस, शकील, जाहिद, इंतखाब, बबलू, बिशारत, मुन्ना, अब्दुल गफूर, छोटे, नाजिम, लड्डन, इस्लाम, मोहम्मद रफी, शकीर, मुजफ्फर आदि के गोदाम जलकर राख हो चुके हैं। मंगलवार की सुबह करीब दस घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है।