इटकी में दो हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल रौंदी
इटकी के कई गांवों में दो हाथियों ने उत्पात मचाया। ग्रामीण रात भर हाथियों को खदेड़ते रहे और इस दौरान फसलों को भारी नुकसान हुआ। हाथी कादी जंगल से बाहर आकर हरही, रानीडीह, मलार, विधानी और इटकी मोड़ होते...

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई गांवों में सोमवार की रात दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीण रात भर हाथियों को इस गांव से उस गांव खदेड़ते रहे। इस दौरान हाथियों ने किसानों खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि शाम सात बजे शाम में दोनों हाथी कादी जंगल से बाहर निकल कर हरही और रानीडीह गांव सीमान पर खेतों में आ धमके। खेतों में हाथियों के आने की सूचना मिलते ग्रामीण उन्हें खदेड़ते हुए डुमरटोली पहुंचाया। इसके बाद हाथी मलार गांव पहुंचे। मलार से खदेड़ने के बाद हाथी विधानी गांव होते हुए आठ बजे रात को इटकी मोड़ स्थित भेड़ीपतरा पहुंचे और रांची-गुमला मुख्य मार्ग स्थित मुर्गा दुकान के पास कुछ देर खड़े रहे।
इसके बाद दोनों हाथी चट्टा कुल्ली पतरा होते तिलकसुती मौजा होते रात के 11 बजे जंगल पहुंचे। हाथी पुनः जंगल से निकलकर रानीडीह गांव के खेत में आ पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार हाथी कादी जंगल में अड्डा जमा रखे हैं। दिन भर जंगल में आराम करने के बाद शाम ढलते ही जंगल से निकलकर खेतों में आ धमकते हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।