इंटरनेशनल प्लेन टिकट के नाम पर 18 लाख ठगे, दिल्ली का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुक करने के नाम पर ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी 18 मई को हिमाचल प्रदेश के कसोल से हुई।

लोगों से ठगी करने वाले दिल्ली के ट्रैवल एजेंट सागर वशिष्ठ को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसकी गिरफ्तारी 18 मई को हिमाचल प्रदेश के कसोल से हुई। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 32 वर्षीय सागर वशिष्ठ 2023 के एक मामले में एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित था। आरोपी ने यह पैसा अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुक करने के लिए लिया था।
उसे कसोल के एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया। वह गोवा, नासिक, देहरादून, वाराणसी और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर बार-बार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था। नीलेश मित्रा ने फरवरी 2023 सागर वशिष्ठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, सागर ने कनाडा के लिए 18 लाख रुपये की रिफंडेबल फ्लाइट टिकट बुक करने का वादा किया था। उसने कई बार टिकट रद्द करने और झूठे आश्वासन के बाद, केवल 75 हजार रुपये ही वापस किए। रिफंडेबल फ्लाइट टिकट रद्द करने पर पैसे वापस मिल जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि ट्रैवल एजेंट ने बुकिंग के लिए फर्जी ईमेल आईडी और अनधिकृत संचार चैनलों का इस्तेमाल किया था। सागर वशिष्ठ को शुरू में सशर्त जमानत दी गई थी, लेकिन उसने द्वारका की अदालत में पेश होना बंद कर दिया। इसके बाद उसे 13 जनवरी को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया।
राजेंद्र नगर निवासी सागर वशिष्ठ ने आईपी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। पहले वह एक बैंक में सेल्समैन के रूप में काम करता था। बाद में उसने गाजियाबाद में एक ट्रैवल एजेंसी शुरू की और कई राज्यों से काम करने लगा। पूछताछ के दौरान उसने टिकट बुकिंग घोटाला चलाने और जानबूझकर अदालती कार्यवाही से बचने की बात स्वीकार की।