MLA Ram Singh Kaida Launches Road Improvement and Paving Project in Bhimtal विधायक कैड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का शिलान्यास, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMLA Ram Singh Kaida Launches Road Improvement and Paving Project in Bhimtal

विधायक कैड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का शिलान्यास

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने रामगढ़ ब्लॉक के ल्वेशाल इंटर कॉलेज से मटियाली, कालीरौ मंदिर तक मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण का शिलान्यास किया। यह मार्ग कच्चा था और गड्ढों से भरा था, जिससे ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
विधायक कैड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का शिलान्यास

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को रामगढ़ ब्लॉक के ल्वेशाल इंटर कॉलेज से मटियाली, कालीरौ मंदिर तक मार्ग पर सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी देते हुए विधायक कैड़ा ने बताया कि ल्वेशाल इंटर कॉलेज से मटियाली, कालीरौ मंदिर तक मार्ग कच्चा था, जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे बने थे। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि समस्या को देखते हुए सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए शासन से 3 करोड़ 24 लाख की स्वीकृति कर डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मार्गों पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।