Suspicious Death of Young Man in Bahadurganj Market पेड़ डाल पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSuspicious Death of Young Man in Bahadurganj Market

पेड़ डाल पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Balrampur News - ललिया संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितयों

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 20 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ डाल पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

ललिया संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ललिया थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार निवासी 25 वर्षीय शिवम गुप्ता का शव बेनीडीह गांव के पश्चिमी छोर पर रामकुमार वर्मा के खेत में लगे बेर के पेड़ की डाल पर रस्सी से लटकता पाया गया। पिता छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि शिवम टेंट की दुकान पर मजदूरी करता था। सोमवार के देर शाम को बेनीडीह गांव में वह टेंट लगाने गया था। चचेरे भाई गुलशन ने बताया कि शिवम का फोन लगभग रात 10 बजे लगाने पर नहीं उठा।

बाद में परिवारीजनों ने रात में खोजबीन करना शुरू कर दिया। पिता छोटे लाल श्रावस्ती जनपद में मजदूरी करने सोमवार को चले गए थे। मंगलवार सुबह खोजबीन करने पर उसका शव पेड़ की डाल पर बंधे फंदे से लटकता मिला। बताया कि शिवम की शादी पांच वर्ष पहले हर्रैया बाजार में पुष्पा देवी के साथ हुई थी। पति-पत्नी में नाराजगी के चलते पुष्पा लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ हर्रैया बाजार में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मां बडका, पिता छोटे लाल, पत्नी पुष्पा, छोटे भाई सूरज गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि छोटे भाई सूरज गुप्ता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। विक्षिप्त अधेड़ महिला की सड़क हादसे में मौत बलरामपुर। थाना गौरा चौराहा के निकट मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ महिला को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही थी। गौरा चौराहा के निकट किसी अज्ञात वाहन में उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंद नगर खजुरिया ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।