पोस्टमास्टर से डाक निरीक्षक ने ही मांगी रिश्वत, सीबीआई ने छापा मारकर ड्राइवर समेत दबोचा
जौनपुर में पोस्टमास्टर से डाक निरीक्षक ने ही 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। इससे परेशान होकर पोस्टमास्टर ने सीबीआई से शिकायत की। सीबीआई ने छापा मारकर डाक निरीक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस में सीबीआई लखनऊ की टीम ने सोमवार को दिन में 12 बजे से रात लगभग 12 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी डाकघर के एक अधिकारी और उसके चालक को घूस के 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गये, जहां दोनों को मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लंबे समय से मड़ियाहूं डाकघर में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई लखनऊ के निरीक्षक रोहित के नेतृत्व में सोमवार को दिन में 12 बजे 10 सदस्यीय टीम ने मडियाहू डाकघर में छापा मार कर डाक निरीक्षक अंकित कुमार सिंह समेत दो को गिरफ्तार किया।
इस दौरान उनके चालक रोहित यादव के पास से रिश्वत के 25 हजार रुपये बरामद हुए। सीबीआई की टीम ने रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही कर्मियों से रात लगभग 12:00 बजे तक पूछताछ करने के बाद डाक निरीक्षक अंकित सिंह और उनके चालक रोहित यादव को अपने साथ लेकर लखनऊ चले गए। लखनऊ में दोनों को मंगलवार को सीबीआई की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सेऊर गांव स्थित डाकघर शाखा के पोस्टमास्टर श्याम सुंदर तिवारी से डाक निरीक्षक ने 25 हजार रुपये की मांग की थी, परेशान होकर उन्होंने सीबीआई से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सोमवार को दोपहर 12:00 बजे लखनऊ से पहुंची सीबीआई की टीम ने सबसे पहले अंकित कुमार सिंह और वसूली में उनका साथ देने वाले चालक रोहित यादव को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। इस दौरान जौनपुर से डाक अधीक्षक राम केवल चौहान भी मौके पर पहुंचे। रात में लगभग 12:00 बजे तक सीबीआई की टीम की जांच पड़ताल जारी रही। इससे डाक विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही।