Gurugram Implements CCTV Surveillance at Bandhwadi Landfill for Better Waste Management बंधवाड़ी कूड़ाघर की सीसीटीवी से निगरानी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Implements CCTV Surveillance at Bandhwadi Landfill for Better Waste Management

बंधवाड़ी कूड़ाघर की सीसीटीवी से निगरानी

गुरुग्राम में बंधवाड़ी कूड़ा घर पर जीएमडीए ने 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनसे कूड़ा प्रबंधन पर नजर रखना आसान होगा। नगर निगम के अनुरोध पर अवैध कूड़ा घरों पर भी कैमरे लगाए गए हैं। इस परियोजना से शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 20 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
बंधवाड़ी कूड़ाघर की सीसीटीवी से निगरानी

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्रााधिकरण (जीएमडीए) ने बंधवाड़ी कूड़ा घर पर 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों से अब कूड़ा घर संचालन पर नजर रखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा अवैध रूप से बने 14 कूड़ा घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। नगर निगम के आग्रह पर जीएमडीए ने बंधवाड़ी कूड़ा घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन्हें जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। पुलिस कर्मी इस कमांड सेंटर से कूड़ा घर के संचालन पर नजर रखेंगे। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को भी नजर रखने की सुविधाा दी गई है। बंधवाड़ी कूड़ा घर में 26 स्मार्ट फ्लड लाइट लगाई हैं।

इससे रात के समय भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा अवैध रूप से बने 14 कूड़ा घर में कूड़ा डालने से रोकने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों में यदि कोई कूड़ा डालते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बंधवाड़ी कूड़ा घर पर नजर रखने के लिए जीएमडीए की तरफ से करीब 12 किलोमीटर लंबी फाइबर केबल डाली गई है। इस कूड़ा घर में सामान्य निगरानी के लिए बुलेट टाइप कैमरे और वाहनों पर नजर रखने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे लगाए हैं। कैमरों से प्राप्त डेटा को द्वितीयक बिंदुओं पर कचरा संग्रहण डेटा और कचरे के पृथक्करण के डेटा के साथ मिलाया जाएगा। जीएमडीए की स्मार्ट सिटी डिविजन के प्रमुख पीके अग्रवाल ने बताया कि यह परियोजना गुरुग्राम नगर निगम के डिपाजिट वर्क के रूप में जीएमडीए की तरफ से क्रियान्वित की गई है। इससे शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन सेवाओं की सुविधा मिल सकेगी। सीसीटीवी कैमरे नगर निगम को अवैध रूप से बने कूड़ा घर और बंधवाड़ी कूड़ा घर पर कचरा प्रबंधन गतिविधियों की वास्तविक समय के आधार पर निगरानी करने में सक्षम बनाएंगे। उन्होंने बताया कि बेरी वाला बाग, शीतला माता मंदिर, अतुल कटारिया चौक, लेजर वैली पार्क, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, रोशनपुरा सब्जी मंडी, खांडसा खत्ता, कार्टरपुरी, चौमा, पिलर नंबर 48, चक्करपुर, कन्हई, झाड़सा बांध और जिला अदालत की पार्किंग के सामने अवैध रूप से कूड़ा डाला जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।