FIR Filed Against Gang for Assault and Robbery in Betia Bihar सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी से की मारपीट, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFIR Filed Against Gang for Assault and Robbery in Betia Bihar

सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी से की मारपीट

बेतिया में पूर्व स्वास्थ्यकर्मी सोनी कुमारी के घर में घुसकर आरोपितों ने मारपीट, तोड़फोड़ और रुपये तथा आभूषण छीनने का मामला दर्ज कराया है। सोनी ने बैरिया थाने में एफआईआर की है, जिसमें कहा गया है कि पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी से की मारपीट

बेतिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मोतिहारी टांड़ वार्ड नौ निवासी उमेश प्रसाद की पत्नी पूर्व स्वास्थ्यकर्मी सोनी कुमारी के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ करने व रुपये तथा आभूषण छीनने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सोनी कुमारी सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य कर्मचारी है। सोनी कुमारी ने बैरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि सोनी कुमारी की शिकायत पर मोतिहारी टांड़ के लल्लू उर्फ विकास कुमार, अमरेश उर्फ अजय कुमार, पिंटू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार, मोहित कुमार, अमित कुमार उर्फ सुधांशु, आदित्य कुमार, अंजू देवी, नौतन थाना क्षेत्र के चुरामनपट्टी निवासी बुलेट श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

मामले की जांच की जा रही है। सोनी कुमारी ने एफआईआर में बताया है कि उसके परिवार में बीमार पति व एक पुत्री है। पुत्री बेतिया के एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। नौ मई की दोपहर उनकी पुत्री पढ़ने गई थी। इसी बीच पूर्व के रंजिश के कारण आरोपित बंदूक और राइफल लेकर उनके घर में घुस गए। मारपीट करते हुए नकदी डेढ़ लाख रुपये, दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण छीन लिए। घर में तोड़फोड़ किए। उसे व उसके पति को मारपीट कर व धमकी देते हुए कर घर में बंद कर दिया। बाहर से घर का कुंडी बंद कर सभी फरार हो गए। सोनी कुमारी का आरोप है कि नामजद आरोपी उसकी जमीन जायदाद हड़पना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।