Accidents Rise in Bhairpur and Hanuman Ghat Due to Dangerous Roads and Weather Issues डेंजर जोन बनी भैरोपुर व हनुमान घाटी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAccidents Rise in Bhairpur and Hanuman Ghat Due to Dangerous Roads and Weather Issues

डेंजर जोन बनी भैरोपुर व हनुमान घाटी

भगवानपुर में भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क पर भैरोपुर और हनुमान घाटी डेंजर जोन बन गए हैं, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। गर्मी से ग्रामीण बेहाल हैं, जबकि बंदर और लंगूर घरों में उत्पात मचा रहे हैं। रामपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
डेंजर जोन बनी भैरोपुर व हनुमान घाटी

भगवानपुर। प्रखंड की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क में भैरोपुर और हनुमान घाटी डेंजर जोन बन गई है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि इस स्थल की पुलिस निगरानी करती है और आने-जानेवाले वाहनों की जांच भी। इसी जांच के दौरान शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं। उत्पाद विभाग की भी पुलिस इस इलाके में जांच अभियान चलाती है। उक्त स्थलों पर तेज गति से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चालक से धीमी गति में चहाने की बात कही जाती है। ग्रामीण इन जगहों को अपनी भाषा में अंधा मोड़ कहते हैं। तपिश व उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ गई है।

कैमूर पहाड़ी की गर्म हवा मैदानी भाग में कहर बरपा रही है। आसमान में छिटपुट बादल के बीच घरों में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। ग्रामीण गुड्डू चौरसिया ने कहा कि तपिश और उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में राहगीरों का गला तर करने के लिए पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखना चाहिए। घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं बंदर व लंगूर भगवानपुर। पानी व भोजन की तलाश में बंदर व लंगूर जंगली क्षेत्र से मैदानी भाग में आकर उत्पात मचा रहे हैं। लंगूरों का एक समूह भगवानपुर के वार्ड सात में अक्सर देखा जा रहा है। यह 10 की संख्या में रह रहे हैं। छतों पर लगे टेलीविजन ऐंटिना, पानी की सिंटेक्स टंकी को तोड़ रहे हैं। सूखने के लिए छत पर डाले गए कपड़े फाड़ दे रहे हैं। वह घरों में घुसकर घरेलू समान को तहसनहस कर रहे हैं। ग्रामीण सुनील अग्रवाल का कहना है कि पहाड़ के जंगल में लगी आग से लंगूर भागकर गांव में आए हैं। पुलिया का नहीं किया गया चौड़ीकरण रामपुर। बेलांव-सबार पथ में सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पुलिया का चौड़ीकरण नहीं किया जा सका। एक साथ दो बड़े वाहन आ जाने पर जाम लग जाता है। इस कारण लग्न में लोगों को समय पर गंतव्य स्थानों पर पहुंचने में देर हो जा रही है। बड़े वाहनों के धक्का से पुलिया की सुरक्षा दीवार टूट गई है। इस कारण जाम के दौरान निकलने का प्रयास करने में दुर्घटना होने की आशंका बनी रह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।