Fatehpur Contractor Protests Against Non-Payment of Dues Accuses Municipality of Favoritism एमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Contractor Protests Against Non-Payment of Dues Accuses Municipality of Favoritism

एमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामा

Fatehpur News - एमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामाएमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामाएमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामाएमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामाएम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 20 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
एमबी न होने पर ठेकेदार ने किया हंगामा

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ठेकेदार ने एमबी न किए जाने पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। ठेकेदार का आरोप था कि उसके बाद में काम करने वाले लोगों का भुगतान कर दिया गया है। जबकि उसकी एमबी नहीं की जा रही, वहीं सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर तानाशाह रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है। एसआर इंटरप्राइजेज के अंकित मिश्रा ने नगर पालिका पहुंचकर एमबी रोकने के बावत ईओ से जानकारी हासिल की। जिसके बाद उन्होंने अपनी मां राजेश्वरी देवी के साथ हंगामा काटते हुए ईओ सहित अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाया। कहाकि दो माह पूर्व काम पूरे करने के बाद एमबी के लिए बिल जमा कर दिया गया था।

जिसके बाद लगातार एमबी किए जाने के लिए प्रार्थनापत्र दिए जा रहे हैं लेकिन उनकी एमबी नहीं की जा रही। वहीं सभासदों का कहना था कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तानाशाह रवैया अपनाते हुए वर्ग विशेष के ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, संजय श्रीवास्तव, अतीश पासवान, रितिक पाल, गुड्डू यादव, सैंकी नागर, आशू सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।