सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वाहन चालकों के बीच मारपीट, हंगामा
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वाहन चालकों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद

सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वाहन चालकों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। हालांकि समझौता होने पर आगे कार्रवाई नहीं की गई। शहर में चौपला पुलिस चौकी के पास से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। वहां से संभल, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, चांदपुर आदि के लिए डग्गामार वाहनों का संचालन होता है। पुलिस स्तर पर सख्ती नहीं बरती जा रही है। ऐसी स्थिति में डग्गामार वाहन चालकों के हौसलें बुलंद हैं। सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वाहन चालकों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है।
सोमवार को भी चौपला से मुरादाबाद की दिशा में जाने वाले डग्गामार वाहन चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।