प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामे के बाद दी तहरीर
Maharajganj News - महराजगंज शहर के अर्बन पीएचसी पर प्रसव के दौरान सनुपा नामक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के अर्बन पीएचसी पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजन लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका महराजगंज शिवनगर निवासी दम्मन पासवान की बेटी सनुपा की शादी सेमरा नंबर दो बरियातर मेडिकल कालेज गोरखपुर निवासी अनिरूद्ध पासवान से हुई थी। सनुपा को एक बेटी और एक बेटा है। सनुपा तीसरी बार गर्भवती थी।
प्रसव के लिए वह मायके शिवनगर आई थी। रविवार को उसके पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे लेकर पूर्वाह्न करीब 11 बजे नगर पालिका महराजगंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरानगर पहुंचे। शाम करीब तीन बजे सनुपा की हालत बिगड़ने लगी। सनुपा की मां के अनुसार उसने अर्बन स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास बेटी की हालत बिगड़ने को लेकर पहुंची। स्वास्थ्य कर्मी हालत गंभीर बताकर जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सनुपा के परिजनों ने अर्बन स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मृतका की मां आरोप लगा रही थी कि बेटी अर्बन पर पहुंची तो पूरी तरह ठीक थी। आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। परिजन शव लेकर गोरखपुर चले गए। मृतका के पति अनिरुद्ध ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय का कहना है कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।