जीके मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य दल्लिी में हुए सम्मानित
सुगौली, निज प्रतिनिधि छपरा बहास स्थित जीके मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ. अब्राहम जॉर्ज

सुगौली, निज प्रतिनिधि छपरा बहास स्थित जीके मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ. अब्राहम जॉर्ज को दल्लिी में ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्शियम (जीएसएलसी) की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें वद्यिालय प्रशासन व कुशल संचालन के लिए एडुलेजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त जानकारी वद्यिालय के डायरेक्टर अमरेन्द्र पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ. जॉर्ज ने 30 वर्षों से विभन्नि शैक्षणिक संस्थानों मे वद्यिार्थियों के लक्ष्यों एवं संकल्पों को परखते हुए वद्यिालयों का कुशल नेतृत्व किया है। उन्होंने उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में विभन्नि शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की है। वे सीबीएसई में सिटी को-ऑर्डिनेटर, परीक्षा व मूल्यांकन केंद्राधीक्षक जैसे पदों पर काम कर चुके हैं।
डॉ जॉर्ज एपीजे अब्दुल कलाम व सर्वोच्च शक्षिा सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।