Election Preparations Reviewed by SDM in Lakhisarai for Assembly Constituencies 167 and 168 निर्वाचन विभाग की तैयारियों को लेकर बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsElection Preparations Reviewed by SDM in Lakhisarai for Assembly Constituencies 167 and 168

निर्वाचन विभाग की तैयारियों को लेकर बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

निर्वाचन विभाग की तैयारियों को लेकर बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
निर्वाचन विभाग की तैयारियों को लेकर बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा 167 व विधानसभा 168 में चुनाव पूर्व तैयारी की समीक्षा और आवश्यक निर्देश देना था। एसडीएम चंदन कुमार ने सभी दलों को चुनाव से पूर्व होने वाली तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे और बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट बीएलए की भूमिका को सक्रिय किया जाएगा।

बैठक में मतदाता सूची के संशोधन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पुराने या गलत नामों को हटाने व सुधारने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। साथ ही आगामी समय में वोटर लिस्ट कैंप के आयोजन की जानकारी भी दी गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा सके। एसडीएम ने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर जोर दिया। एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देकर आपके क्षेत्र में भेजा गया है। बुथ से लेकर नाम सुधार, समस्या आदि की कार्य में जन प्रतिनिधि सहयोग करें। जिससे नए युवा नाम को जोड़ते हुए मृत वोटर का नाम हटाने, बूथ में परिवर्तित नाम का संसोधन किया जा सके। इस दौरान हर बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैंम्प की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए विभाग को उपलबध कराए ताकि उन जगहों पर कार्य की तैयारी की जा सके। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, राजद नेता प्रेम सागर चौधरी, भाकपा से शिवदानी सिंह बच्चन, सीपीएम से मोती साह, माले से शिवनंदन पंडित, रालोमो से राजकुमार, लोजपा पारस से रविशंकर सिंह अशोक, समेत कांग्रेस व बसपा से प्रतिनिधि सहित अन्य पार्टियों के जिला अध्यक्ष व सहयोगी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।