शराब भट्ठी हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के ओड़वलिया गांव के ग्रामीणों ने शराब की भट्ठी को हटाने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि भट्ठी के कारण बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा ओड़वलिया के ग्रामीणों में गांव के पास संचालित शराब की भट्ठी को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर शराब भट्ठी हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भट्ठी बंद की जाए, क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई व ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण सत्येंद्र प्रजापति, संजय, महेंद्र, अरविंद, संजय गोंड, जड़ावती, सुधा, अंगिरा, पुष्पा, भानमती ने कहा कि गांव में शराब की भट्ठी खुल जाने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है। इसके कारण महिलाओं व बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
आए दिन झगड़े, घरेलू हिंसा व नशे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। स्कूल के पास ही यह भट्ठी होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी कई बार शिकायत पत्र दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।