अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, महिला पुरुष समेत 13 घायल
Hapur News - अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, महिला समेत 13 घायलअनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, महिला समेत 13 घायलअनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, महिला समेत 13 घायलअनियंत्रित ह

कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात को निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराकर एक कैंटर पलट गया। जिसमें सवार 13 महिला पुरुष घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौक पर पहुंची और घायलों को उपचार के दो अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया गया कि कैंटर सवार सभी लोग बिहार से तरबूज की फसल लगाकर वापस अपने घर लौट रहे । कैंटर में पलटने और उसमें रखा मजदूरों का खान पान आदि का सामान सड़क पर फैलने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।
पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को सड़क किनारे कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई । थाना गंगोह के ग्राम बैगी रुस्तम निवासी महिला पुरुष बिहार में तरबूज की फसल लगाने के लिए गए थे। सोमवार की रात को करीब 50 से 55 लोग कैंटर में सवार होकर बिहार से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर कट के पास सर्विस रोड पर पहुंचा तो कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में कैंटर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। कैंटर में भरा मजदूरों का रखा सामान सड़क पर फैल गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और घायलों को कैंटर से बाहर निकलाते हुए हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके घायल को आनन फानन में अस्पातलों में भर्ती कराया। इस हादसे में जहीद , इमरान, हसनैन, असद, फैजान ,अरमान ,अहमद को पुलिस ने पिलखुवा के सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जबकि अन्य घायल सामून , तौसीना , रेशमा ,नफीस , गांव रामडा थाना कैराना जनपद शामली निवासी आशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का चिकित्सकों ने आनन फानन में उपचार शुरू किया पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।