Uttarakhand Implements E-Office After Mandatory Biometric Attendance उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों ई-ऑफिस लागू होगा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Implements E-Office After Mandatory Biometric Attendance

उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों ई-ऑफिस लागू होगा

मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सचिव समिति की बैठक में दिए निर्देश सभी विभागों को वेबसाइट

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों  ई-ऑफिस लागू होगा

देहरादून। बायो मेट्रिक हाजिरी अनिवार्य के बाद अब उत्तराखंड में सभी सरकारी महकमों में ई-ऑफिस लागू किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने बैठक के दौरान सभी सचिवों को अपने-अपने विभागों में ई-ऑफिस लागू किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभागों एवं जनपदों में ई-ऑफिस अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। उन्होंने ई-ऑफिस लागू करने में पौड़ी जिले के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बाकी जनपदों विशेषकर देहरादून, नैनीताल एवं हरिद्वार को भी शीघ्रातिशीघ्र ई-ऑफिस के माध्यम से कार्यों को किए जाने पर जोर दिया।

कहा कि ई-ऑफिस सिस्टम के अंतर्गत शासन एवं निदेशालय के मध्य समन्वय मैकेनिज्म सरल हो सकेगा। सचिवों ने अपने-अपने विभागों की वेबसाईट भी अपडेट कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। मुख्य सचिव ने आईटीडीए के माध्यम से तैयार नए फॉर्मेट में विभागीय वेबसाईटों को अपडेट किए जाने पर जोर दिया। कहा कि ई-ऑफिस की दैनिक गतिविधियों में विभागीय कार्मिकों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आईटी विभाग विभागीय कर्मचारियों को ई-ऑफिस एवं वेबसाइट अपडेट के लिए तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, राधिका झा, डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, रविनाथ रमन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, डॉ. आर राजेश कुमार, डॉ. नीरज खैरवाल, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।