बिजली कर्मियों की संभावित हड़ताल को लेकर बनी रणनीति
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्य रात से विद्युत कर्मियों के संभावित हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्य रात से विद्युत कर्मियों के संभावित हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सजग है। डीएम अनुनय झा ने विभागीय अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। डीएम ने कहा कि वर्तमान में एस्मा एक्ट लागू है, इसलिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को हड़ताल पर जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल पर जाता है या बिना पूर्व अनुमति कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि किसी उपकरण को नुकसान पहुंचाने सहित विद्युत आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं।
ऐसे कार्मिकों जिनका पूर्व में कार्य बाधित करने का इतिहास रहा है अथवा जो वर्तमान किसी कारण से संदिग्ध हैं, उनकी सूची दें और एक कॉपी पुलिस अधीक्षक को भी उपलब्ध कराएं। ऐसे तत्वों को कार्य में बाधा पैदा करने से रोकने के लिए जरूरी कदम भी उठाएं। विद्युत विभाग के सभी कार्यालयों पर शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने 33 केवी के सभी उपकेंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों और विभिन्न अभियंत्रण विभागों से सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप तैनात करने का निर्देश दिया। आवश्यकतानुसार क्रिटिकल उपकेंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भंडार में आवश्यक उपकरणों सहित अन्य सामग्रियों का भंडारण सुनिश्चित कर लें। विभिन्न विभागों से तकनीकी कार्मिकों की सूची लेकर सीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिया। कहा कि सभी लोग सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न आए। जो भी ऐसा करने का प्रयास करता हुए मिले उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसमें एफआईआर से लेकर सेवा समाप्ति तक के कदम सम्मिलित हैं। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अधीक्षण अभियंता इं. वाईपी सिंह, अभियंत्रण विभागों के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।