आंदोलन के सातवें दिन अधिवक्ता ने की सद्बुद्धि यज्ञ
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा तहसील में अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल ने उप निबंधक पर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग को लेकर सातवें दिन आंदोलन जारी रखा। उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ किया और चेतावनी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के उप निबंधक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने तहसील परिसर में ही सद्बुद्धि यज्ञ कर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है। अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला तहसील परिसर पहुंचकर परिसर में ही सद्बुद्धि यज्ञ करने बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अधिवक्ता के साथ सम्मिलित हुए। अधिवक्ता पिछले सात दिनों से तहसील परिसर में ही अनशन पर बैठे हुए हैं। शुक्ला का कहना है कि उपनिबंधक के विरुद्ध चल रहा उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उपनिबंधक का स्थानांतरण नहीं कर दिया जाता है।
अधिवक्ता ने कहा कि अनियमितता के आरोप में प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। जिम्मेदार न जाने क्यों इंतजार कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस बार आरपार की लड़ाई लड़ी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।