DM Anunay Jha Reviews Water Life Mission Projects Issues Strict Directives शिथिलता पर एक एजेंसी पर एक फीसदी एलडी चार्ज, दूसरे को नोटिस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Reviews Water Life Mission Projects Issues Strict Directives

शिथिलता पर एक एजेंसी पर एक फीसदी एलडी चार्ज, दूसरे को नोटिस

Maharajganj News - महराजगंज में डीएम अनुनय झा ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए रिथ्विक-कोया पर एक प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने और जीएमसी को ब्लैकलिस्ट करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
शिथिलता पर एक एजेंसी पर एक फीसदी एलडी चार्ज, दूसरे को नोटिस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। विभिन्न परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने और अप्रैल में निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिथ्विक-कोया पर एक प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने लगाने और जीएमसी को ब्लैकलिस्ट की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज-द्वितीय में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज-तृतीय में कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं।

तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने अगले एक माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जेएमसी और रिथ्विक-कोया को पाइप लाइन बिछाने के कार्य को तेज करने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया। ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वाल और सड़क अनुरक्षण आदि कार्यों को तेज करने को भी कहा। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जलनिगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।