Power Outage Chaos in Prayagraj Residents Demand Transformer Replacement अल्लापुर में ट्रांसफॉर्मर फुंकने से 11 घंटे बिजली गुल, हंगामा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Outage Chaos in Prayagraj Residents Demand Transformer Replacement

अल्लापुर में ट्रांसफॉर्मर फुंकने से 11 घंटे बिजली गुल, हंगामा

Prayagraj News - प्रयागराज के शिवाजी नगर में रात 10 बजे ट्रांसफॉर्मर फटने से बिजली गुल हो गई। लोग गर्मी और पानी की कमी से परेशान हुए। सुबह 9 बजे बिजली वापस आई, लेकिन पहले लोगों ने अधिकारियों को घेर लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
अल्लापुर में ट्रांसफॉर्मर फुंकने से 11 घंटे बिजली गुल, हंगामा

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अल्लापुर के शिवाजी नगर में रात करीब 10 बजे ट्रांसफॉर्मर फुंकने से गुल हुई बिजली से लोग उमस भरी गर्मी में व्याकुल हो उठे। मरम्मत को पहुंचे जेई और एसडीओ को वहीं बैठा लिया। सोमवार सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घरों में जलापूर्ति शुरू हुई। शिवाजी नगर मोहल्ले में रविवार रात 10 बजे ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ और बिजली चली गई। रात में कई बार मरम्मत की गई, लेकिन पांच मिनट बाद ही फिर से लाइट कट जा रही थी। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया। रात करीब तीन बजे लोग बक्शीबांध स्थित एसटीपी के पास बने उपकेंद्र पहुंचे।

ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की। हंगामे के बाद सुबह करीब चार बजे एसडीओ और जेई मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने अफसरों को घेर लिया और बोले कि जब तक बिजली आपूर्ति नहीं शुरू होगी, तब तक आपको जाने नहीं देंगे। अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने के लिए टीम लगाई। सुबह हो गई, बिजली नहीं आने से जलापूर्ति भी नहीं हुई। इससे लोग पानी के लिए भी परेशान होने लगे। लोगों का आक्रोश देख विभाग के कर्मचारियों ने ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर देने की बात कही, लेकिन ले आने की सुविधा नहीं थी। फिर लोगों ने खुद ही ट्रैक्टर की व्यवस्था की, तब ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर आ सका और बिजली आपूर्ति 11 घंटे बाद बहाल हुई। सुबह नौ बजे के बाद लोगों को पानी भी मिल सका। इसी तरह शहर के अन्य मोहल्लों में भी सोमवार को ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए। सुबेदारगंज में दोपहर में बार-बार बिजली की आवाजाही से एसी व कूलर बंद हो गया। करेली, तेलियरगंज, गोविंदपुर, धूमनगंज, कसारी मसारी में यही हाल रहा। घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।