नप के सामान्य बैठक में पारदर्शिता और विकास कार्यों का उठा मुद्दा
नप के सामान्य बैठक में पारदर्शिता और विकास कार्यों का उठा मुद्दा

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति डेजी कुमारी ने की। बैठक की शुरुआत से ही नगर के उपसभापति गौरव कुमार अपने तीखे तेवर में रहे। उन्होंने गत बैठक की प्रोसिडिंग समय पर न दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। गौरव कुमार ने कहा कि जब पार्षदों को बैठक की कार्रवाई की प्रतिलिपि ही नहीं दी जाती, तो गत बैठक की संपुष्टि किस आधार पर हो सकती है? इस मुद्दे पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में प्रत्येक बैठक के एक सप्ताह के भीतर सभी पार्षदों को प्रोसिडिंग उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, अन्यथा संबंधित कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान आवास योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों पर चर्चा हुई। पार्षदों ने शिकायत की कि कई प्रकार के दस्तावेजों की मांग के कारण योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही है। वहीं नगर क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़ी लाइटिंग व्यवस्था को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया गया। बताया गया कि संबंधित एजेंसी से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर बोर्ड स्तर से एजेंसी को बहाल कर लाइटिंग के मरम्मत का प्रस्ताव सामने आया। नगर अंतर्गत जगदम्बा पथ पर हुए कालिनीकरण कार्य की पूर्णता में हो रही देरी और सड़क के बिगड़ रहे हालत पर भी तीखी बहस हुई। कार्य के संवेदक को बैठक में बुलाकर स्थिति स्पष्ट की गई। उन्होंने बताया कि आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो चुकी है और जल्द ही कार्य पूर्ण को पूरा कर लिया जाएगा। अंत में रेफरल अस्पताल के निकट शांति मेडिकल हॉल के सामने अस्थायी एक यूनिट मूत्रालय के निर्माण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रत्येक वार्ड से एक-एक योजना लिए जाने पर सहमति बनी। सभी पार्षदों और सशक्त सदस्यों ने आवास योजना और लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष बल दिया। बैठक के बीच सभापति व उपसभापति समेत इओ रवि कुमार आर्य, पार्षद लुड़की देवी, नूतन देवी, उषा देवी, रानी देवी, श्यामा देवी, प्रभा देवी, रूपम देवी, टुन्नी देवी, रोहित कुमार, अवध सिंह, उषा देवी, विक्की कुमार, रूपम देवी, अविनाश कुमार, अमित शंकर, प्रेमचंद सिंह, वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, लेखापाल संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में आगामी 5 जून को मनाए जाने वाले नगर परिषद के स्थापना दिवस को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। बताया गया कि इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा नगर अंतर्गत 12 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें नाली, गली और सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। नगर परिषद कार्यालय को सुंदर बनाने और कार्यालय की रंगाई-पुताई पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जानकारी अनुसार स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा। तो वहीं नगर के उच्च विद्यालय परिसर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार के साथ ही विधान परिषद सदस्य, जदयू प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार की उपस्थिति सुनिश्चित है। जबकि मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। नगर परिषद के स्थापना दिवस को भव्य बनाने की तैयारियां तेज हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।