बेटा वो हिंदू है…आदित्य पंचोली से शादी पर जब जरीना वहाब की मां को था ऐतराज, एक्ट्रेस बोलीं- अल्लाह ने…
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की सादी इंटर रिलीजन है। जरीना बता चुकी हैं कि दोनों के घरवाले इस बात के लिए राजी हो गए थे। हालांकि उनकी मां ने शुरुआत में आदित्य के हिंदू होने पर मन का डाउट रखा था पर जरीना ने उन्हें मना लिया।

जरीना वहाब जब आदित्य पंचोली से पहली बार मिलीं तो वह उन्हें काफी हैंडसम लगे। तब उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी बीवी बनेंगी। इसके पीछे कई वजहें थीं जैसे आदित्य उनसे पांच साल छोटे थे। वह मुस्लिम थीं और आदित्य हिंदू। अब एक इंटरव्यू के दौरान जरीना ने बताया कि उन्होंने एक शूट के बाद आदित्य का हाथ पकड़ा और बस 15 दिन बाद उनकी शादी हो गई। जरीना की मां को आदित्य के हिंदू होने पर ऐतराज था लेकिन उन्होंने समझा लिया।
हाथ पकड़ा और 15 दिन में शादी
नयनदीप रक्षित से बातचीत में जरीना बोलीं, 'नारी हीराजी (स्टारडस्ट के पूर्व ओनर) फिल्म बना रहे थे। मैं तभी उनसे (आदित्य) से मिली थी। वह बहुत अच्छे दिखने वाले लड़के थे पर इससे ज्यादा कुछ नहीं था। एक शॉट था जिसमें उन्हें रोना था। वह इतना ज्यादा रोने लगे कि हमें पैकअप करना पड़ा था। जब हम कार में बैठे तो मैंने उनका हाथ पकड़ा और कहा, 'मत रो' जैसे ही मैंने उनका हाथ पकड़ा, उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया फिर 15 दिन के अंदर हमारी शादी हो गई।'
सोचा नहीं था आदित्य से होगी शादी
जरीना ने कभी सोचा नहीं था कि आदित्य से शादी होगी। वह बताती हैं, 'वह मुझसे पांच साल छोटे थे। जब हमारी शादी हुई, लोग बोलते थे, 'कितने हैंडसम लड़के को पटा लिया, वह इसे पांच दिन या पांच साल में छोड़ देगा।' अब 38 साल हो गए।'
नहीं करना चाहती थीं फिल्म
जरीना आगे बताती हैं, 'मैं नारी हीरा की फिल्म नहीं करना चाहती थी पर मुझे लगा कि मना करूंगी तो स्टारडस्ट वाले बुरा मान जाएंगे। तो मैंने बुझे मन से फिल्म की थी। फिर 15 दिन में ही मेरी शादी हो गई।'
मां को ऐसे समझाया
जरीना मुस्लिम हैं और आदित्य हिंदू, क्या इस वजह से दोनों की शादी में दिक्कत आई थी? इस पर जरीना ने बताया, 'दोनों परिवारों ने कुछ नहीं कहा। मेरा परिवार खुले विचारों का था। मेरी मां बोलीं, 'बेटा वह हिंदू है।' मैंने कहा, 'मां हिंदू-मुसलमान तो एक ही होते हैं। आप कहती हो कि अल्लाह की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। अल्लाह ने मेरी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लिया है, यह फैसला मेरा नहीं है, उनका ही है।'' जरीना ने बताया कि इसके बाद उनकी मां मान गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।