Bollywood Kissa Hindustan Ki Kasam When Ajay Devgn Actually Jumped From Helicopter फिल्म जिसके लिए हेलिकॉप्टर से कूदे थे अजय देगवन, कई हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अमेरिका में शूट हुआ सीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Hindustan Ki Kasam When Ajay Devgn Actually Jumped From Helicopter

फिल्म जिसके लिए हेलिकॉप्टर से कूदे थे अजय देगवन, कई हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अमेरिका में शूट हुआ सीन

अजय देवगन ने असल में किया था यह खतरनाक स्टंट। कई हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद कई सौ फीट ऊपर उड़ते हेलिकॉप्टर से लगा दी थी छलांग।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म जिसके लिए हेलिकॉप्टर से कूदे थे अजय देगवन, कई हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अमेरिका में शूट हुआ सीन

बॉलीवुड में आज एक्शन सीन्स शूट करना काफी आसान हो गया है। किसी भी तरह का धमाका, स्टंट या आपदा दिखानी हो तो मेकर्स के पास VFX, CGI, एनिमेशन और ऐसी तमाम मॉर्डन तकनीकें उपलब्ध है। जिसकी मदद से वैसी चीजें दिखाना भी मुमकिन हो गया है जो असल में हैं ही नहीं। लेकिन पुराने वक्त में ऐसा नहीं था। तब ज्यादातर चीजें जो पर्दे पर दिखाई जाती थीं वो हीरो को वास्तव में करनी पड़ती थीं। कई बार एक्टर या स्टंटमैन बुरी तरह जख्मी हो जाते थे और कुछ मौकों पर जानें भी गई हैं। ऐसा ही एक सीन साल 1999 में आई फिल्म 'हिन्दुस्तान की कसम' में है, जो आज की तारीख में काफी सामान्य सा लग सकता है।

VFX का कमाल नहीं असल में किया था यह स्टंट

अमिताभ बच्चन, अजय देगवन, मनीषा कोइराला, सुष्मिता सेन, प्रेम चोपड़ा और फरीदा जलाल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसने 22 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म को IMDb पर सिर्फ 3.5 रेटिंग मिली है, लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स फिल्माने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसी फिल्म में एक सीन है जिसमें अजय देवगन हेलिकॉप्टर से कूद जाते हैं। यह सीन किसी तरह के एनिमेशन या VFX का कमाल नहीं है, बल्कि यह सीन अजय देवगन ने असल में किया था।

14 हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ करती थी ट्रेनिंग

हॉलीवुड टेक्निशिन्य की मदद से इस सीन को फिल्माया गया था और इसके लिए अजय देवगन ने कई हफ्तों तक ट्रेनिंग की थी। यह सारा काम अमेरिका जाकर इसलिए करना पड़ा क्योंकि तब भारत में इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। फिल्म के लिए असल ट्रेनिंग अजय देगवन को आसमान में 14 हजार फीट की ऊंचाई से कुदाकर की गई थी। अजय देवगन एक कैमरा मैन के साथ हेलिकॉप्टर से कूदा करते थे। कैमरामैन इस एक्शन सीन को फिल्माने के लिए सिर पर एक खास हेलमेट पहनता था जिसमें कैमरा जुड़ा होता था।

20 किलो का हेलमेट पहनकर कूदता था कैमरामैन

कैमरे के साथ इस हेलमेट का वजन ही 20-25 किलोग्राम हो जाता था। फिल्म के क्लाइमैक्स में एक और सीन है जिसमें अजय देवगन एक हेलिकॉप्टर से दूसरे हेलिकॉप्टर में कूदते हैं। इस सीन के लिए भी अजय देवगन को काफी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग करनी पड़ी थी। मालूम हो कि अजय देवगन के पिता वीरु देवगन खुद एक स्टंट डायरेक्टर और एक्शन कोरियोग्राफर रह चुके हैं। अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत ही ऐसी फिल्मों के साथ की थी, जिनमें वह खुद ही अपने स्टंट करते नजर आते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।