Uorfi Javed takes a pause from crazy fashion सलवार कमीज में दिखीं उर्फी जावेद, वीडियो पोस्ट कर कहा– उसने मुझसे बात की और सब बदल गया, Tv Hindi News - Hindustan

सलवार कमीज में दिखीं उर्फी जावेद, वीडियो पोस्ट कर कहा– उसने मुझसे बात की और सब बदल गया

Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि अब वह क्रेजी फैशन पर थोड़ा पॉज लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनसे किसी ने बात की और उसने उनकी सोच बदल दी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
सलवार कमीज में दिखीं उर्फी जावेद, वीडियो पोस्ट कर कहा– उसने मुझसे बात की और सब बदल गया

उर्फी जावेद का नाम आते ही अतरंगी फैशन दिमाग में आता है — फूल, पत्ते, कांच, चेन, या फिर कुछ ऐसा जो किसी ने कभी सोचा भी न हो। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उर्फी ने पीच कलर की सलवार कमीज और हल्के नीले रंग के दुपट्टे में इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया और हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया।

‘मुझे पता है’

उर्फी ने कहा, “क्या हुआ? कुछ और उम्मीद कर रहे थे? मुझे पता है तुम सोच रहे थे कि आज क्या पागलपन करने वाली हूं – फूल, पत्ते, कांच के टुकड़े, नफरत करने वालों के आंसू… मुझे पता है। मुझे पता है।”

‘देखते हैं ये फेज कितनी देर चलता है’

उर्फी ने वीडियो में बताया कि उन्होंने किसी से बात की और उन बातों ने उन्हें बदल दिया। उर्फी बोलीं, “उसने मुझसे बात की। मेरा मतलब है, उसने सच में मुझसे बात की। और पता नहीं क्या हुआ, वो मेरी सोच में घुस गया। जितना मैं पहले खुद को एक्सप्रेस करती थी अब वो कम हो गया है। अब लगता है थोड़ा रुकूं, कुछ नया ट्राई करूं। कुछ सिंपल। देखते हैं ये फेज कितनी देर चलता है।”

लोगों का रिएक्शन

वीडियो पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “हर कोई पूछ रहा है कि मैं क्यों बदल रही हूं। अगर मैं बदलने वाली नहीं हूं तो क्या होगा?” इस वीडियो को देखकर फैंस भी चौंक गए हैं, लेकिन सपोर्ट में पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, “उर्फी का सलवार कमीज पहनना भी किसी एक्सपेरिमेंट से कम नहीं है।” दूसरे ने कमेंट किया, “आप हर फॉर्म में कमाल हो।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।